
पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, लपटों के बीच ड्राइवर ने दिखाई हिम्मत, पढ़ें पूरी खबर





पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, लपटों के बीच ड्राइवर ने दिखाई हिम्मत, पढ़ें पूरी खबर
चूरू। जिले की रतनगढ़ तहसील में मंगलवार को पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लेकिन ड्राइवर हिम्मत दिखाते हुए ट्रैक्टर-ट्राॅली को दौड़ा कर आबादी से दूर खाली जगह पर ले गया। जिससे बड़ा हादसा होने टल गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ नगर पालिका से पहुंची दमकल ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के ऐलनाबाद निवासी जयचंद ट्रेक्टर ट्रॉली में हरियाणा से पराली भरकर रतनगढ़ के गांव गोलसर स्थित गोशाला आ रहा था। गांव में घुसते ही अज्ञात कारणों से पराली में आग लग गई और आग लपटे उठने लगी। जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। मगर ड्राइवर जयचंद ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रेक्टर को आबादी क्षेत्र से दूर खाली मैदान तक दौड़ाकर ले गया। जहां पर ट्रॉली से ट्रेक्टर को अलग कर दिया। इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर रतनगढ़ नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंच गई। जहां करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


