
बीकानेर के इस ज्वैलरी शोरुम पर ऐसा क्या ऑफर दिया कि लग गई ग्राहकों की कतार, देखे वीडियों





खुलासा न्यूज,बीकानेर।
बीकानेर के इस ज्वैलरी शोरुम पर ऐसा क्या ऑफर दिया कि लग गई ग्राहकों की कतार, देखे वीडियों
खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स टी.एन.ज्वैलर्स ने अपनी 13 सालों की यात्रा सफलता के साथ पूर्ण कर ली है। इस अवसर पर मंगलवार को ग्राहकों को जेवराती सौना 5800 रुपये के भाव पर दिया गया आज शोरुम पर खरीदारी करने वालों को आकर्षण उपहार भी दिया गया। विश्वास और साथ की ये मिशाल पूर्ण होने पर टी.एन. ज्वैलर्स द्वारा धमाका ऑफर दिया जा रहा है। बाबू जी प्लाजा स्थित संस्थान के शोरूम पर जाकर आप सम्पूर्ण ऑफर की जानकारी ले सकते है। निदेशक तोलाराम जाखड़ ने बताया किशोरुम पर कई तरह की ज्वैलरी उपलब्ध है जिनमे बाजूबंध, आड, पुण्च, शीशफूल, हथफूल, कमरबंध, चैन, अंगुठी व आगामी करवाचौथ के त्यौाहर को देखते हुए कई प्रकार के मंगलसूत्र की नई डिजाइन भी उपलब्ध है। त्यौहरी सीजन को देखते हुए अब शोरुम हर रविवार को भी खुला रहेगा।


