[t4b-ticker]

17 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तारअर्जुनसर बस स्टेण्ड पर कार्यवाही

महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन स्थानीय पुलिस ने चुनाव आचार संहिता में बरती जा रही सख्ती के तहत सोमवार को राजमार्ग संख्या 62 पर अरजनसर नाके पर एक व्यक्ति के कब्जे से 17 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
महाजन सीआई गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर इधर उधर छिपने लगा। जिसे पकडक़र उसके पास मिले थैले की तलाशी ली तो उसमें 17 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम भादरा निवासी विष्णु बिश्नोई बताया। सीआई बिश्नोई ने बताया कि आरोपी डोडा पोस्त अरजनसर में किसी को बेचने या भादरा क्षेत्र में ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच लूणकरणसर पुलिस कर रही है। सीआई बिश्नोई ने बताया कि आचार संहिता के चलते पुलिस 24 घंटे सक्रिय होकर कार्यवाही कर रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव में किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Join Whatsapp