
बजरी के क्रेशर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों का आरोप- सुरक्षा उपकरणों में बरती जा रही लापरवाही





खुलासा न्यूज बीकानेर। श्री कोलायत उपखंड मुख्यालय के पास मढ़ ग्राम की रोही में बेलदारों की ढाणियों के पास में चल रहे खदान पर बजरी सिलिका क्रेशर में पास ही के बेलदारों की ढाणी से युवक सवाई राम पुत्र कोजूराम बेलदार चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को युवक क्रेशर के नीचे आने के बाद घायल होने पर खान पर कार्य करने वाले मजदूरों ने कोलायत के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। अब मंगलवार को पोस्टमार्टम होकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना कि सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने की वजह से यह हादसा हुआ। पिछले महीने ही ग्रामीणों का इस क्षेत्र में क्रेशर को लेकर विरोध हुआ था। पिछले महीने पास ही ढाणियों के लोगों द्वारा प्रमोद बेद की खान क्रेशर ी सुरक्षा को लेकर विरोध किया था और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की सम्पूर्ण जांच की मांग की थी। वही पिछले सप्ताह इस क्रेशर पर तहसीलदार के नेतृत्व में खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था और मौके पर क्रेशर को लेकर पास ही कि ढाणियों के लोगों द्वारा सुरक्षा को लेकर विरोध जताया था।
नियमों को ताक पर रख चलाये जा रहे क्रेशर
कोलायत क्षेत्र में कई ऐसे बजरी, सिलिका के क्रेशर है जो नियमों की खुली धज्जियां उड़ाकर चलाये जा रहे है। जिसमें मजदूरों के सेफ्टी सूज एवम हेलमेट जैसे उपकरण नहीं लगाए जाते हैं।


