
लैब टेक्निशियन पर महिला को भगा ले जाने का आरोपी लगाते हुए एसपी से मिले परिजन





बीकानेर। बीकानेर में एक बच्चे की मां को बहलाफुसला भगा ले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, सोमवार को पीडि़त परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात कर लैब टेक्निशियन पर आरोप लगाते हुए विवाहिता व उसके बच्चे को दस्तयाब करने की गुहार लगाई है।
दरअसल, मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का है। विवाहिता बच्चे के साथ अपने पीहर गई हुई थी। 16 अक्टूबर को विवाहिता अपने ननिहाल जाने का बोल बच्चे के साथ अपने पीहर से निकली थी। जब विवाहिता के चाचा ने ननिहाल फोन किया तो पता चला कि वह आई थी दो दिन रहकर वापस गांव जाने का कहकर निकल गई। जब चाचा ने रिश्तेदारों के यहां पता किया तो उसका कोई सुराग नहीं लगा।
पीडि़त पति के मुताबिक सूत्रों से पता चला कि वह घर से गहने व नगदी लेकर ले गई। आरोप लगाया है कि तुराना नया बास तहसील बाणपुर अलवर निवासी रमेश गुर्जर उसकी पत्नी को बहलाफुसला कर भगा ले गया। बताया जा रहा है कि रमेश बीकानेर की एक प्रतिष्ठित लैब में काम करता है। बताया गया कि उसकी पत्नी जब बीमार थी तो उसकी लैब में जांच करवाने के लिए गई थी। जहां आरोपी ने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया था। इस संदर्भ में युवती के चाचा ने 17 अक्टूबर को पांचू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीडि़त ने पत्नी व बच्चे की जान व माल के नुकसान होने की आशंका जताते हुए विवाहिता व उसके बच्चे को दस्तयाब करने की गुहार लगाई है।


