
खेलते समय 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। खेलते समय माइनर में गिर जाने से बच्ची की मौत हे जाने का मामला सामने आया है। मामला लूणकरणसर क्षेत्र का है। इस सम्बंध में मृतका के दादा बड़ेरण निवासी गोपाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 9 एमजीडी कांकड़वाला में 22 अक्टूबर की है। प्रार्थी के अनुसार उसकी 4 वर्षीय बाबुलाल बावरी की बेटी सपना माइनर के पास खेल रही थी। खेलते समय अचानक से वह माइनर में गिर गयी। जिसके चलते वह डूब गई और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसकी जांच एएसआई बजरंग लाल को सौंपी है।


