Gold Silver

वोटर लिस्ट को लेकर अगर मन में हो कोई शंका तो आज जांच सकते है अपना नाम,चलेगा अभियान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में 23 यानि आज व 25 अक्टूबर को वोटर लिस्ट में नाम जांच करने का महा अभियान चलाया जाएगा ।जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसके तहत मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच करवाने के संबंध में जिला मुख्यालय से बूथ लेवल तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट में अपने नाम की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान समस्त कार्मिकों के नाम भी चैक करवाए जाएंगे साथ ही आमजन को भी इस एप के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता इस ऐप को इंस्टॉल कर अपने नाम की वोटर लिस्ट में वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता को ऐप इंस्टॉल कर अपना आईडी नंबर भरना होगा जिसके पश्चात वोटर लिस्ट में उसके नाम की वर्तमान सूचना प्राप्त होगी। उन्होंने आमजन से भी इस ऐप को इंस्टॉल करते हुए अपना नाम वोटर लिस्ट में जांच लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि एपिक कार्ड होने के बावजूद यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो वह मतदाता मत नहीं दे पाएंगे । ऐसी स्थिति में सभी मतदाता अनिवार्य रूप से इस ऐप के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि इसके लिए समस्त निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर कम से कम 20 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जांच कर मतदाताओं के नाम का परीक्षण करेंगे।

Join Whatsapp 26