Gold Silver

पार्षद साहिबा वार्ड की सुध तो लें

बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सेक्टर थर्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ। सेक्टर में आये दिन चोरियां होना, चारों तरफ अतिक्रमण होना आम बात सी हो गई है। इसके अलावा सेक्टर में वर्षों से टूटी पड़ी सड़कें, रात्रि के समय सड़कों पर अंधेरा, गंदगी से नालियों का जाम होना, जगह-जगह पाइन लाइने टूटी पड़ी है। इन समस्याओं के कारण मोहल्लेवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के समय समय पर संबंधित कार्यालयों में सूचना भी दी जाती है मगर आज भी समस्याएं ज्यों की त्यों पड़ी है। मोहल्ले की महिलाओं ने शुक्रवार को भारती आचार्य के नेतृत्व में बाला स्वामी, राखी सोनी, ममता बिश्नोई आदि ने पार्षद सुधा आचार्य के निवास पर जाकर इन सभी समस्याओं से अवगत करवाया। भारती आचार्य ने बताया कि सेक्टर थर्ड में पार्क की भी दयनीय हालत है। कोई भी पार्क की सुध-बुध लेना वाला नहीं है। इसके अलावा पिछले दिनों घरों के आगे खड़े वाहन भी चोरी हो गये। बिजली के तार ढीले होने के कारण झूलने लग गये जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पार्षद सुधा आचार्य ने कहा कि जल्द ही वो क्षेत्रा का अवलोकन कर इन समस्याओं से मोहल्लेवासियों को निजात दिलवायेगी।

Join Whatsapp 26