Gold Silver

लापता बालक मिला,परिजनों ने कहा आभार खुलासा

बीकानेर। पिछले दिनों लूणकरणसर के दुलमेरा से नोखा में स्कूल के लिये रवाना हुआ लापता राहुल जोधपुर में मिला गया है। जोधपुर रेलवे पुलिस के पास बच्चे को सुरक्षित मिल गया है। राहुल के परिजनों ने बताया कि खुलासा में खबर छपने के बाद जोधपुर रेलवे पुलिस का उनके परिजनों के पास फोन आया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर जोधपुर पहुंचे और उनकी पहचान की। राहुल के परिजन दाननाथ ने खुलासा टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनकी खबर प्रकाशन के फलस्वरूप ही बच्चा मिल गया और इसमें प्रकाशित मोबाइल के जरिये हमें सूचना मिल पाई। दाननाथ ने कहा कि राहुल के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है। गौरतलब रहे कि होली की छुट्टियों की समाप्ति के बाद राहुल दुलमेरा स्टेशन से आदर्श विद्या मंदिर नोखा के लिये रवाना हुआ। लेकिन स्कूल नहीं पहुंचने की सूचना ने परिजनों के होश उड़ा दिए और 12 मार्च को उन्होंने राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट रेलवे पुलिस व लूणकरणसर पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
एक बार फिर निभाया सामाजिक सरोकार
खुलासा टीम ने अपनी सामाजिक सरोकारिता के तहत पूर्व में भी ऐसी जनहितैषी खबरों का प्रकाशन कर आमजन को राहत प्रदान की है। खुलासा टीम ने अपने पाठकों को भी इसका बड़ा भागीदार माना है। जिन्होंने जनहित की खबरों के प्रकाशन के बाद खुलासा टीम का मनोबल बढ़ाया।

Join Whatsapp 26