Gold Silver

17वर्षीय बालिका के साथ 12 माह से दुष्कर्म

बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बालिका के साथ एक युवक ने करीब 12 माह से दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दे रहा है। जामसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पिता ने थाने में लालाराम पुत्र सुखराम निवासी जामसर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि युवक ने मेरी पुत्री 17 वर्ष की जिसको युवक ने बहला- फुसलाकर उसके साथ नजदीकियां बढाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है और लड़की को धमकी दी कि ये बात अगर किसी को बताई तो जान से मार दुूंगा। धमकी के कारण लड़की ने ये बात किसी को नहीं बताया लेकिन हद ज्यादा होने पर उसने हिम्मत करके ये बात अपने परिजनो को बताई तो परिजनों को होश उड़ गये उन्होनें तुरंतं पुलिस थाने में युवक के खिलाफ पोक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी गौरव खिडिया कर रहे है।

Join Whatsapp 26