
ब्रेकिंग: बीकानेर में विदेशी महिला की मौत : कोरोना की रिपोर्ट आई सामने






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक की बुधवार रात होटल नरेन्द्र भवन में तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। आज मृतका का पोस्टमार्टम किया गया इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ.बी.एल.मीणा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मृतका की कोरोना वायरस संबंधी जांच करवाई गई तो जांच नेगेटिव आई। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला की मौत हृदय गति रुकने से हुई थी।
बता दें कि अमेरिकी पर्यटक थैनी सोराया मेजिया 55 दो दिन पहले बीकानेर भ्रमण पर आई थी। वह करणीनगर स्थित होटल नरेन्द्र भवन में ठहरी हुई थी। बुधवार राति उसके सीने में दर्द की शिकायत पर उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की अफवाह ने एकबारगी स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई। अफवाह रही कि महिला की मौत कोरोना के संक्रमण के कारण हुई है।


