Gold Silver

बीकानेर: नकली हीरे देकर हड़पे लाखों रुपए, मामला दर्ज

बीकानेर: नकली हीरे देकर हड़पे लाखों रुपए, मामला दर्ज

बीकानेर. नकली हीरे को असली बताकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। रामपुरिया हवेली के पास रहने वाले महावीर चौक गंगाशहर निवासी श्यामसुंदर पुत्र किशनलाल सोनी की ओर से पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के चारणवास गांव निवासी महेन्द्र पुत्र पवन कुमार जांगिड़ ने धोखाधड़ी पूर्वक उसे असली की जगह नकली हीरे थमा दिए। हीरों के बदले आरोपी को आठ लाख 35 हजार रुपए दिए थे। हीरे की जांच करने पर नकली का पता चला। तब आरोपी से रुपए वापस मांगे, लेकिन उसने मना कर दिया।

Join Whatsapp 26