
बीकानेर: 80 लाख की धोखाधड़ी के मामले में आया नया मोड़, पढ़ें पूरी खबर






बीकानेर: 80 लाख की धोखाधड़ी के मामले में आया नया मोड़, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड शाखा आदर्श कॉलोनी से गोल्ड गिरवी रखे बिना ही 80 लाख का लोन स्वीकृत कर राशि दूसरे खातों में ट्रांसफर करने के मामले में नया मोड़ आगया है। यह कारस्तानी साइबर ठगों की नहीं, बल्कि कंपनी कर्मचारियों एवं ग्राहकों ने मिलकर साजिश के तहत की। अब इस संबंध में मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड बीकानेर के एरिया मैनेजर विकास कुमार मिश्रा की ओर से साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया। साइबर थाना पुलिस के अनुसार परिवादी ने सिरसा निवासी कलश रानी, हनुमानगढ़ निवासी सिलो बाईस, जगतारसिंह, हरबंश कुमार, जेएनवी कॉलोनी निवासी विष्णु सैनी, अजय चिनिया, अक्षय आचार्य पर साजिश के तहत बिना गोल्ड रखवाए लोन स्वीकृत करने और लोन राशि 71 लाख 93 हजार 864 रुपए चार खातों में ट्रांसफर करने का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद एएसपी सिटी दीपक शर्मा एवं साइबर थाना प्रभारी डिप्टी शिवनारायण चौधरी व उनकी टीम ने कुछ ही घंटों में जिन-जिन बैंकों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए, उनके अधिकारियों से संपर्क कर 70 लाख रुपए की राशि को होल्ड करा दी।


