
गैस लीकेज होने से चलती कार में लगी आग, दंपती और दो बच्चों ने कूदकर बचाई जान






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार परिवार को आग की भनक लगी तो तुरंत गाड़ी से बाहर कूदकर जान बचाई। आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कार में दो बच्चों समेत चार जने सवार थे। चारों सुरक्षित बच गए। पूरा परिवार कार में सवार होकर पार्टी में शामिल होने जा रहा था। फिलहाल जंक्शन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दरअसल, पुलिस के अनुसार पुलिस को देर शाम सूचना मिली कि जंक्शन बाइपास पर एक चलती कार में आग लग गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर देखा तो बाइपास पर वाटरवर्क्स के पास कार धूं-धूं कर जल रही थी। कार ने भंयकर आग पकड़ रखी थी। कार में लगी आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार कार में परिवार के चार लोग सवार होकर कालीबंगा से धोलीपाल कोई रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी जंक्शन बाइपास में वाटरवर्क्स के पास गैस पाइप लिकिज होने से गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही परिवार ने गाड़ी से बाहर निकल अपनी जान बचाई।


