
बारिश के बाद तापमान में गिरावट, होने लगा सर्दी का अहसास






खुलासा न्यूज बीकानेर। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर बीकानेर में रविवार देर रात देखने को मिला और इसके बाद सोमवार दोपहर में फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। कुछ ही घंटों के अंतराल में दूसरी बार शहर की सड़कें पानी तर्र हो गई। तापमान में अचानक कमी आने से सर्दी का अहसास होने लगा है। अभी मंगलवार तक संभाग के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, बीकानेर जिले के कई गांवों में जमकर बारिश हुई है। दरअसल, मौसम विभाग ने सुबह छह बजे जारी चेतावनी में कहा है कि बीकानेर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। दोपहर बाद बीकानेर शहर में बादलों ने डेरा डाला और फिर से काफी देर तक बरसते रहे। बारिश के दौरान बादल गरजते रहे और बिजली भी चमकती रही। शाम चार बजे ही बीकानेर में अंधेरा सा हो गया। बारिश के चलते बाजार में सड़कें सूनी हो गई। लोगों को दुकानों के अंदर घुसकर खुद को भीगने से बचाना पड़ा। इस बारिश के बाद तापमान में कुछ गिरावट का एहसास भी हो रहा है।


