बीकानेर में देर रात हुई झमाझम बारिश, इस दिन फिर हो सकती है बारिश

बीकानेर में देर रात हुई झमाझम बारिश, इस दिन फिर हो सकती है बारिश

बीकानेर में देर रात हुई झमाझम बारिश, इस दिन फिर हो सकती है बारिश

बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ का असर बीकानेर में रविवार देर रात देखने को मिला, जब झमाझम बारिश से शहर की सड़कें पानी-पानी हो गई। तापमान में अचानक कमी आने से सर्दी का अहसास होने लगा है। अभी मंगलवार तक संभाग के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद जातई जा रही है।
मौसम विभाग ने सुबह छह बजे जारी चेतावनी में कहा है कि बीकानेर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। बीकानेर शहर में इससे पहले ही बारिश हो चुकी थी और अब तक बादलों ने डेरा डाला हुआ है। हालांकि धूप निकल चुकी है लेकिन बादलों की आवाजाही के बीच एक बार फिर बारिश की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर शहर के भीतरी क्षेत्र के साथ जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, जैसलमेर रोड पर बारिश के बाद सड़कें पानी पानी हो गई है। तापमान में कुछ गिरावट का अहसास भी हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से कम है, जिसमें और गिरावट आने की उम्मीद बंध गई है। अधिकतम तापमान में भी आज गिरावट आ सकती है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस पारा रहा है, जो अब कुछ कम हो जाएगा। वैसे भी इन दिनों दोपहर में थोड़ी गर्मी लगती है, जबकि रात में हवाओं में ठंडक है। कार्तिक पूर्णिमा के बाद बीकानेर में सर्दी शुरू होने की मान्यता है।

Join Whatsapp 26