
समय पर नहीं पहुंचना पड़ गया भारी, 10 छात्र नहीं दे पाए परीक्षा





खुलासा न्यूज, बीकानेर/लूणकरणसर/लोकेश बोहरा। रविवार को लूणकरणसर के राजकीय महाविद्यालय में तीन छात्राएं और सात छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। परीक्षा केंद्र के आगे छात्र इक_ा हो गए लेकिन महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने उनको अंदर नहीं जाने दिया क्योंकि समय पर नहीं पहुंचे। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया समय 9:30 बजे का था बच्चे 15 मिनट लेट थे। प्रवेश पत्र में बकायदा लिखा हुआ था 9:30 बजे तक पहुंचे सेंटर पर। कुछ अभिभावक वहां पर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थें। जबकि वहां पर गेट पर एक महिला पुलिस कर्मी थी। महाविद्यालय की दीवार फांद कर बच्चे अंदर पहुंच गए। मुख्य गेट का ताला लगा हुआ था।


