
71 पुलिस टीमों ने 163 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 341 स्थानों पर दी दबिश





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान ‘एरिया डोमिनेन्सÓ के तहत कार्रवाई करते हुए 341 स्थानों पर दबिश देकर 163 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, अन्य एक्ट में कार्रवाई करने के अलावा स्थाई वारंटी, गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ डॉ. राजीव पचार के आदेशानुसार जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थ (एनडीपीएस एक्ट), शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी (अजमानतीय अपराधों में), अन्तरराज्य नाकाबंदी, गैंगस्टर व उनके सक्रिय सहयोगियों के विरूद्ध विशेष अभियान ‘एरिया डोमिनेन्स’ चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व नोहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष शर्मा के निर्देशन में रविवार को हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न पुलिस थानों की ओर से अपने क्षेत्र के अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की सूचियां तैयार कर एवं उनकी गिरफ्तारी एवं धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दबिश दी। इस विशेष अभियान के तहत 311 पुलिसकर्मियों की 71 पुलिस टीमों का गठन कर 341 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 163 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में एनडीपीएस एक्ट में 5, आबकारी अधिनियम में 14, आर्म्स एक्ट में 6, अन्य एक्ट में 5, स्थायी वारंटी, गैर जमानती वारंटी एवं मुकदमों में 56 एवं धारा 151 सीआरपीसी में 77 जने शामिल हैं।
अभियान के तहत विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार 5 अभियुक्तों से 30 किलो 500 ग्राम पोस्त, 64 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 740 अवैध नशीली टेबलेट बरामद कर 1 जीप जब्त की गई। विभिन्न पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत 19 प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार 14 अभियुक्तों से 9 बोतल अंग्रेजी बीयर, 29 लीटर अंग्रेजी शराब व 65 लीटर हथकढ़ शराब तथा 75 लीटर लाहन नष्ट किया। 140 लीटर देसी शराब जब्त की गई। इस कड़ी में विभिन्न पुलिस थानों में आर्म्स एक्ट के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार 6 अभियुक्तों से दो अवैध देसी पिस्तौल व 4 धारदार कापा जब्त किए गए।
विभिन्न पुलिस थानों में जुआ अध्यादेश के तहत 2 प्रकरण पंजीबंद्ध कर 2 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से 2535 रुपए की रकम बरामद की गई। इसके अलावा विशेष अभियान के तहत विभिन्न पुलिस थानों में आरएनसी एक्ट के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनसे 3 डेक, 3 स्पीकर एवं 1020 रुपए जब्त किए गए।


