
चोरी के जेवरात लेने वाला व उसका सहयोगी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज बीकानेर। रात्रि में सूने मकानों में घुसकर चोरी करने वाले आरोपियों की निशानदेही से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, तीन अक्टूबर को मुक्ताप्रसाद नगर निवासी नरेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताय कि दो अक्टूबर अज्ञात चोर घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इस प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की वारदात को देखते हुए थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसके द्वारा अज्ञात चोरी के अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी से आरोपी विष्णु प्रताप सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। आज चोरी करने वाले अभियुक्त से अनुसंधान कर चोरी के जेवरात लेने वाले सुनार हुकुमचंद सोनी व सोने के जेवरात गलाने में सहयोग करने वाले आरोपी विमल सुथार को चोर की निशानदेही से गिरफ्तार किया गया। चोरी किये माल की बरामद के संबंध में पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी।

