
‘अब तो किरपा कर दो मां’ भजन हुआ लॉन्च





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की उभरती हुई उर्जावान टीम द्वारा नवरात्री के पावन पर्व पर सुमधुर भजन अब तो किरपा कर दो मॉं लॉन्च किया गया।
इस गीत को स्वर दिये है यश बैदव शुभ्रा पारीक ने,रूपजी कोलासर द्वारा लिखित इस भजन का संगीतव सम्पादन तुषार कुमार व्यास द्वारा दिया गया है, अभिनय रामसहाय हर्ष, शैलेन्द्र सिंह भाटी, आषीश आचार्य, पलक गहलोत एवं बाल कलाकार विधी हर्ष द्वारा किया गया है। इस गीत का छायांकन व स्पेशल इफैक्ट किशन प्रजापत द्वारा किया गया है। इस भजन का निर्देशन रामसहाय हर्ष द्वारा किया गया है। इस गीत में सहयोगी रहे गुलाम हुसैन, रिशीपुरोहित, अनूप बिश्नोई, मोहित व्यास, सुनील रांकावत, वैभव पारीकआदि। नवरात्री के पावन पर्व पर इस भजन को युट्यूब चैनल यश बैद पर वरिष्ठ रंगकर्मी जयकिशन भादाणी के सानिध्य में लॉंन्च किया गया। गीत का लिंक- https://youtu.be/iY30C6LDqdg


