2.83 लाख रुपए के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार, पिकअप भी जब्त

2.83 लाख रुपए के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार, पिकअप भी जब्त

खुलास न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप चाल के पास से 2.83 लाख रुपए जब्त किए है। पिकअप चालक इस राशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। जिसके बाद आचार संहिता के दौरान तय मात्रा से ज्यादा पैसे मिलने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ये कार्रवाई शहीद उधम सिंह चौक के पास की।

 

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार को नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर स्थित उधम सिंह चौक के पास नाका लगाकर प्रत्येक आने जाने वाले वाहन की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक पंजाब नंबर की सफेद पिकअप को रोककर तलाशी ली तो पिकअप से 2 लाख 83 हजार 500 रुपए नगद मिले।

 

पुलिस ने पिकअप चालक से जब इस राशि के बारे में पूछताछ की गई तो वह राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। साथ ही गाड़ी के कागज भी नहीं दिखा पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप सिंह (46) पुत्र दलवीर सिह निवासी बुर्ज सिध्वां पुलिस थाना कबरवाला जिला मुक्तसर साहिब पंजाब बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी और पैसे सीज किए।

Join Whatsapp 26