
रेलवे महिला कर्मचारी के घर में चोरी नकदी और सोने-चांदी के आभूषण ले गए चोर





चूरू। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात चोरों ने महिला रेलवे कर्मचारी के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रुपए चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और रतनगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां उसने महिला से घटना की जानकारी ली।
रेलवे क्वार्टर में चोरी होने के बाद आसपास के लोगों में आश्चर्य बना हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जहां सुजानगढ़ तहसील के गांव राजियासर निवासी यशोदा कंवर ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर पॉईंस मैन ए के पद पर पदस्थापित है। उसका पति सोनूसिंह असम में सेना के जवान है। यशोदा रेलवे क्वार्टर में अकेली रहती है।
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वह शहर में स्थित पडि़हारों के मोहल्ले में अपने पीहर गई थी। करीब चार घंटे बाद दोपहर जब वापिस लौटी तो क्वार्टर के ताले टूटे हुए मिले। सामान को संभाला तो अज्ञात चोरों ने घर में रखे 20 हजार रुपए नकदी, सोने का लॉकेट, झूमर, चांदी की दो पायजेब सहित अन्य आभूषण चोरी कर ले गए।


