संदिग्ध परिस्थितियों ने नर्सिग स्टूडेंट की हुई मौत, पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में

संदिग्ध परिस्थितियों ने नर्सिग स्टूडेंट की हुई मौत, पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में

बीकानेर। संदिग्ध अवस्था में नर्सिंग स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के विवेक नगर की है। जहां शुभ करण बिश्नोई की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात को शुभकरण खाना खाकर अपने में सोया था। सुबह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना परसदर थाने से एसआई महेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी जुटाई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण सामने आएगा। जानकारी के मृतक मृतक शुभकरण नर्सिंग स्टूडेंट था।

Join Whatsapp 26