बीकानेर: युवक ने 7वी मंजिल बिल्डिंग से छंलागा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: युवक ने 7वी मंजिल बिल्डिंग से छंलागा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। शहर में नवरात्रा के पहले ही दिन दुखभरी घटना सामने आई है। शहर के रहने वाले ऋषभ सुराना पुत्र नरेन्द्र कुमार सुराना गार्ड सभा भवन के सामने रहने वाले अपने भाई नवीन सुराना के यहां मिलने आया । लेकिन सीधा बिना मिले ही सीधे बिल्डिंग की छत्त पर चला गया। जानकारी ऐसी सामने आ रही है कि ऋषभ सुराना सीधा रानी बाजार स्थित बिनानी बिल्डिग मीना नर्सिग होम के सामने वाले बिल्डिग पर आकर 7वीं मंजिल से छंलाग लगा की आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुची और पुलिस थाना कोटगेट से खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर ,शोएब भाई को इंफॉर्मेशन दी गई वह अपनी एंबुलेंस लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची वहां पर असहाय सेवा संस्था के सेवादार मोहम्मद जुनेद खान, ताहिर हुसैन, अब्दुलसतार, रमजान भाई, और राजकुमार खडगावत ने इसे एंबुलेंस में रख के श्चड्ढद्व के रोमा सेंटर भिजवाया वहां पैसा डॉक्टरी मुआइना करवाके इसे मोर्चरी सिफ्ट करवाया यहा से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है यह मेंटली डिस्टअप था

Join Whatsapp 26