
बीकानेर: नहीं थम रहा डेंगू-मलेरिया, बड़े ज्यादा हो रहे प्रभावित, बच्चों को हो रही एलर्जी





बीकानेर: नहीं थम रहा डेंगू-मलेरिया, बड़े ज्यादा हो रहे प्रभावित, बच्चों को हो रही एलर्जी
बीकानेर। पिछले कई दिनों से मौसम में आ रहे बदलाव का असर नजर आने लगा है। तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ घर-घर में लोग पीडि़त होना शुरू हो गए हैं। डिस्पेंसरियों से लेकर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में मरीजों की कतार लगनी प्रारंभ हो गई है। चिकित्सकों का मानना है कि दीपावली तक मरीजों की संख्या घटने के बजाय बढ़ सकती है, क्योंकि मौसम स्थिर नहीं है। इस वजह से अगर किसी को हल्का बुखार तथा शरीर में दर्द महसूस हो रहा हो, तो इसमें लापरवाही बरतना महंगा पड़ सकता है। पीबीएम अस्पताल सहित सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में बुखार तथा एलर्जी पीडि़तों की संख्या बढ़ने लगी है। यह हालात गत दस दिनों से ज्यादा खराब हुए हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव के अलावा इस समय दीपावली को लेकर घरों में की जा रही साफ-सफाई का असर भी पड़ रहा है। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों पर, जिन पर एलर्जी का हमला हो रहा है। अस्पतालों के अलावा चिकित्सकों के घरों पर भी बुखार तथा एलर्जी पीडि़त पहुंच रहे हैं। इसके अलावा पीलिया के रोगी भी दिनों दिन आ रहे हैं। पीबीएम अस्पताल में अकेले मेडिसिन विभाग के आउटडोर में पंजीकरण पर नजर डालें, तो प्रतिदिन औसतन एक हजार रोगी पहुंच रहे हैं। इसमें सर्दी-खांसी तथा जुकाम के अलावा मलेरिया तथा डेंगू के रोगी भी आ रहे हैं। पीलिया पीडि़तों का भी आना जारी है। इस समय मौसमी बीमारियों के साथ-साथ पीलिया रोगियों के आने से चिकित्सक भी हैरान हैं। चिकित्सकों का मानना है कि आमतौर पर इस समय पीलिया के रोगी नहीं के समान आते हैं, लेकिन इस बार ज्यादा आ रहे हैं। पिछले दस दिनों में आउटडोर मरीजों की संख्या में लगभग दोगुने का इजाफा हुआ है।


