बीकानेर: बड़ा बाजार-चाय पट्‌टी में दुकानों के ताले तोड़कर चुराई नकदी, ड्राइ फ्रूट्स भी ले गए चोर

बीकानेर: बड़ा बाजार-चाय पट्‌टी में दुकानों के ताले तोड़कर चुराई नकदी, ड्राइ फ्रूट्स भी ले गए चोर

बीकानेर: बड़ा बाजार-चाय पट्‌टी में दुकानों के ताले तोड़कर चुराई नकदी, ड्राइ फ्रूट्स भी ले गए चोर

बीकानेर। बड़ा बाजार और चाय पट्‌टी की दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपए से ज्यादा नगदी के साथ घी-तेल के टिन और ड्राइ फ्रूट्स भी चोरी कर लिए। दोनों मामले कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इससे पहले गंगाशहर थाना क्षेत्र में भी घी के टिन चोरी का मामला सामने आया था। चाय पट्‌टी और बड़ा बाजार दोनों आसपास ही है। इन दोनों बाजार के दो दुकानदारों ने कोतवाली में एफआईआर करवाई है। अशोक उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि शनिवार को जब वह दुकान पहुंचा तो उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर साठ हजार रुपए चोरी कर लिए गए। वहीं चंदन अग्रवाल ने अलग एफआईआर में आरोप लगाया है कि बड़ा बाजार क्षेत्र में उसकी दुकान है। जहां अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर पचास हजार रुपए नगद निकाल लिए। इसके साथ ही दुकान में रखे घी और तेल के दो-दो टिन भी चोरी कर लिए। चांदी की एक मूर्ति भी चोर ले गए। यहां रखे ड्राई फ्रूट्स के पैकेट्स भी चोर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इस क्षेत्र में रातभर चहल-पहल रहती है, इसके बाद भी चोरी जैसी घटनाएं हो रही है। देर रात तक लोग यहां दुकानों पर बैठे रहते हैं। अलबत्ता बारह से एक बजे तक तो बंद दुकानों के बाहर लोग बैठे रहते हैं।

Join Whatsapp 26