सफ़ेद दाग के इलाज का हर्बल विटिपसो लोशन एवं फुलफिल मोस्चराइजींग लोशन राजस्थान में उपलब्ध

सफ़ेद दाग के इलाज का हर्बल विटिपसो लोशन एवं फुलफिल मोस्चराइजींग लोशन राजस्थान में उपलब्ध

सफ़ेद दाग के इलाज का हर्बल विटिपसो लोशन एवं फुलफिल मोस्चराइजींग लोशन राजस्थान में उपलब्ध

बीकानेर। जेनवो बायोटेक के प्रवक्ता डॉ. मनमोहन व्यास ने बताया कि राजस्थान में सफ़ेद दाग (विटिलीगो) के बेस्ट इलाज के लिए एक हर्बल लोशन विटिपसो अल्टिमेट लोशन उपलब्ध करवाया है जो कि एफ डी ए से मान्यता प्राप्त एवं 100 प्रतिशत सुरक्षित एवं कारगर है। आज कल युवा बच्चे जंक फ़ूड, बाज़ार में उपलब्ध पैकेज पेय बहुत खाने पीने लग गये हैं उससे सफ़ेद दाग की शिकायत काफ़ी बढ़ रही है। सफ़ेद दाग के बढऩे का दूसरा कारण वातावरण में पोल्युसन का बहुत ज़्यादा बढ़ता है। सफ़ेद दाग का होना वंशानुगत भी है। हमें चाहिए कि हम लोग घर पर बना शुद्ध भोजन खायें एवं बाज़ार में उपलब्ध पेय पदार्थ एवं खटाई का सेवन नहीं करें तथा धूल मिट्टी से हमारा बचाव करें तो सफ़ेद दाग (विटिलीगो)की बीमारी से काफ़ी हद तक बचाव हो सकता है। उगते हुए सूर्य की धूप का 15 से 20 मिनट ज़रूर सेवन करें। हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे शरीर में विटामिन बी12, डी3 एवं फौलिक एसिड की ज़रूरी मात्रा कम ना हो। क्योंकि इन सब का कम होना भी सफ़ेद दाग की बीमारी का एक कारण है। इन सब विटामिन की ज़रूरी मात्रा कम हो तो हमें एक गोली रोज़ाना नयूरोबियोन एल्फ़ा डी 3 की लेना चाहिए एवं हरी सब्जिय़ों एवं पानी का प्रचुर मात्रा में सेवन करें। रात को सोने के समय जहां जहां पर सफ़ेद दाग है वहाँ पर जेनवो बायोटेक के विटिपसो अल्टिमेट लोशन की एक परत लगाये एवं सुबह नहाने के बाद पूरे शरीर पर जेनवो बायोटेक का फुलफिल मोस्चराइजींग लोशन लगाये। यह सब करने पर आपको काफ़ी संतोषजनक परिणाम मिलेगा एवं सफ़ेद दाग की बीमारी में काफ़ी हद तक फ़ायदा मिलेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |