
पुलिस की बड़ी कार्यवाही: प्याज के कट्टों के नीचे छुपा 1 हजार 350 किलो डोडा पोस्त सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया





चूरू। जिले की रतनगढ़ पुलिस ने प्याज की आड़ में पोस्त तस्करी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 हजार 350 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। बरामद डोडा पोस्ट की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान मेगा हाईवे पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रूकवाया। ट्रक ड्राइवर से पूछने पर उसने ट्रक में प्याज के कट्टे बताए। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। तस्करों ने प्याज के कट्टों के नीचे और बीच में 66 कट्टों में 1 हजार 350 किलो डोडा पोस्त छुपा रखा था। पुलिस पोस्त और ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं, हिसार निवासी ट्रक ड्राइवर धर्मपाल (40), नरेश कुमार (21) और सुरेश कुमार (54) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने डोडा पोस्त चितौडग़ढ़ से लाने और आगे हरियाणा ले जाना बताया। पुलिस की ओर से पकड़े गए पोस्त की बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। रतनगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल विक्रम और धन्नाराम की सूचना पर की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


