बीकानेर: लाखों रुपए की पराली में लगी आग, आग लगने के बाद क्षेत्र में हडकंप

बीकानेर: लाखों रुपए की पराली में लगी आग, आग लगने के बाद क्षेत्र में हडकंप

बीकानेर: पराली में लगी आग, आग लगने के बाद क्षेत्र में हडकंप

बीकानेर के लूणकरणसर में पशुओं के लिए रखी गई पराली में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए क्षेत्र के लोगों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैक्टर टैंकर से पानी लाकर आग पर काबे पाया गया। लूणकरणसर के खोखराणा गांव में एक बाड़े में पशुओं के चारे के लिए लाखों रुपए की पराली खरीदकर रखी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी पराली को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। आग की लपटें देखकर गांव में अफरातफरी मच गई, ग्रामीणों आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। क्षेत्र के निवासी मुखराम गोदारा ने बताया कि अचानक पराली में आग लगने से करीब एक लाख का नुकसान हो गया है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन और गांव के प्रत्येक परिवार के पास पशुधन होने के कारण सभी अपने पशुओं के लिए पराली खरीद कर बड़ी मात्रा में एकत्रित रखते हैं। अगर ये आग फैल जाती तो गांव में बड़ा नुकसान हो सकता था।

Join Whatsapp 26