बंद घर में चोरों ने हाथ साफ कर हजारा रुपये व जेवर पार कर ले गये

बंद घर में चोरों ने हाथ साफ कर हजारा रुपये व जेवर पार कर ले गये

बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सेंधमारी हुई है। जहां चोरों ने एक घर से नगदी व जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त घर में कोई नहीं था। पूरा परिवार गांव गया हुआ था। रामदेव पार्क के पास रहने वाले टीकमचंद ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह परिवार सहित गांव जयमलसर गया हुआ था। पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के मैन गेट पर लगा ताला तोडकऱ घर के अंदर घुसा और कमरे के गेट पर लगा ताला तोड़ा। आलमारी के ऊपर रखी चाबी से आलमारी खोली और दराज में रखे 24 हजार रुपए, सोने की चेन, पेंडल, कान की जोड़ी दो, दो पायजेब, सोने की अंगुठी, तीनखा, सोने का गलपटिया, भुजबंध सोने का दो नग, मटरिया सोने का चार नग, सोने की चुडिया चार नग, सोने की कानों की जोडयि़ा दो नग, सोने की रखड़ी एक नग, सोने की अंगुठी चार नग, सोने की अगुठी तीन नग, सोने का तीनखा एक नग, सोने की नथ एक नग, सोने का मंगलसूत्र, पायल चांदी की तीन जोड़ी, बिच्छुडिया चांदी की पांच नग, चांदी का खुदरा चोरी हो गया। जिसमें कुछ सोने-चांदी का आइटम पुत्री की सगाई में आया था। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26