चोरों ने किसान के खेत में सिंचाई के लिए डाली गई पाइपलाइन को किया पार

चोरों ने किसान के खेत में सिंचाई के लिए डाली गई पाइपलाइन को किया पार

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में चोर हर रोज नई तरकीब लगाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नोखा मुख्यालय के गांव देसलसर की रोही में जहां चोरो ने एक किसान के खेत में सिंचाई के लिए डाली गई पाइपलाइन के हजारों रुपयों कीमत के पाइप और फव्वारे खोलकर ले गए। जिसके चलते किसानों को हर रोज नुकसान उठाना पड़ रहा है।
देसलसर गांव के किसान पूनम चंद सोनी ने बताया कि उसके पिता के नाम बाबूलाल सोनी के नाम खातेदारी खेत गांव की रोही में स्थित है, जो नलकूप फसल पर कास्त कर रखा है। जिसमे नलकूप भी बना रखा हैं। शुक्रवार रात को किसान चुन्नीलाल और जेठाराम जाट खेत मे काम करने के बाद देर रात को सो गए।
इस दौरान देर रात को अज्ञात चोर खेत में सिंचाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से 55 पाइप और 70 फव्वारे डंडी सहित चोरी करके ले गए। सुबह उठने के बाद दोनों कृषक खेत संभालने के लिए गया, तो फव्वारे गायब देखकर उसके होश उड़ गए। आस-पड़ोस सहित कई जगह पर तलाश करने के बावजूद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाने के कारण खेत मालिक थक हार कर शनिवार सुबह पुलिस की शरण में पहुंचा और अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट देकर फव्वारे बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई।
खेत मालिक पूनमचंद सोनी ने बताया कि चोर खेत में गाड़ी लेकर आये थे, खेत मे चोरों के पैरों निशान भी मिले हैं और गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

 

Join Whatsapp 26