बीकानेर: वृद्धा की आंखों में मिर्ची डालकर सोने-चांदी के जेवर ले गया नौकर

बीकानेर: वृद्धा की आंखों में मिर्ची डालकर सोने-चांदी के जेवर ले गया नौकर

बीकानेर: वृद्धा की आंखों में मिर्ची डालकर सोने-चांदी के जेवर ले गया नौकर

बीकानेर। कोटगेट थाला इलाके में एक घर में काम करने वाले नौकर ने वृद्धा की आंखों में मिर्ची डालकर और सिर पर वार कर घायल कर दिया। आरोपी वृद्धा के गले में पहनी सोने की चेन व हाथों के कड़े व मोबाइल ले गया। पीड़िता के बेटे ऋत्विक सेठिया पुत्र चेतन प्रकाश सेठिया ने कोटगेट थाने में बिहार के नरहिया बाजार मधुबनी निवासी रणजीत यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि गुुरुवार सुबह उसकी माता जी अपने कमरे में थी। घर के शेष अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में थे। स्नानघर के नल से पानी नहीं आने पर वह नौकर रणजीत को साथ लेकर गई। तब नौकर रणजीत ने मौका पाकर महिला के सिर में लकड़ी से वार कर घायल कर दिया और उसके गले में पहनी सोने की चेन व हाथ का कड़ा व मोबाइल छीन कर भाग गया। वृद्धा ने शोर मचाया, लेकिन परिजन सुबह का समय होने से अपने कमरों में थे। बाद में वृद्धा ने जाकर बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तब वारदात पता चला। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |