
लॉरेंस के गुर्गों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, अलग-अलग ठिकानों से 7 गुर्गों को किया गिरफ्तार






लॉरेंस के गुर्गों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, अलग-अलग ठिकानों से 7 गुर्गों को किया गिरफ्तार
अनूपगढ। अनूपगढ़ जिले के एसपी राजेंद्र कुमार विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर काफी गंभीर और सक्रिय हैं। विधानसभा आम चुनाव 2023 को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए अनूपगढ़ जिले में पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान लॉरेंस गैंग के 7 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि एएसपी रायसिंह बेनीवाल, डीएसपी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में अनूपगढ़ जिले के अनूपगढ़,नई मंडी घड़साना,रावला और मुकालावा क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान प्रदीप गोदारा, फिदा हुसैन उर्फ जानू, गुरमीत सिंह उर्फ गैरी, जयपाल उर्फ बबलू कड़ेला, मुकेश शर्मा, कमलेश कुमार और सन्दीप जाखड़ को गिरफ्तार किया है।


