बीकानेर शहर से लेकर गांवों तक चोरों का आतंक, दिन देखते है ना रात, हर कोई है परेशान

बीकानेर शहर से लेकर गांवों तक चोरों का आतंक, दिन देखते है ना रात, हर कोई है परेशान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरों ने शहर सहित गांवों में भी अपना आतंक मचा रखा है, जो वारदात को अंजाम देने में दिन देखते है ना रात। बढ़ती चोरी की घटनाओं से हर कोई परेशान व चिंतित है। ये चोर लाखों रुपए का सामान उठाकर ले जा रहे हैं। चोरी के दो प्रकरण सामने आए है। जिसमें एक शहर को दूसरा ग्रामीण क्षेत्र का है। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना एरिया से एक बैग उठाकर ले गए, जिसमें लाखों के जेवरात थे। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के एक सूने घर में चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए। शहर में बंगला नगर निवासी इदरीश ने पुलिस को बताया कि 11 अक्टूबर की रात कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मोटर साइकिल से बैग निकालकर ले गया। इस बैग में सोने चांदी के आइटम थे। लाखों रुपए का सामान चोर लेकर चले गए। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास गुमानजी की चक्की के पास रहने वाले राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह व्यापार के सिलसिले में बाहर रहता है और 9 अक्टूबर को रात साढ़े दस बजे घर पहुंचा तो देखा कि घर के बाहर का ताला हुआ है। अंदर गए तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। 21 सितबंर से 9 अक्टूबर के बीच उनके घर में प्रथम तल का मुख्य दरवाजा आरी-फंदर से काटकर चोर घर में घुसे और 15 हजार रुपए नगदी तथा 1500 ग्राम चांदी ले गए। चांदी पर नारायणदास मनोहरदास मुम्बई का हॉल मार्क भी लगा हुआ है। वो भी चोर ले गए।

Join Whatsapp 26