देश के कई क्षेत्रों से आने वाली ट्रेन का नवरात्रा मेले के दौरान देशनोक में मात्र दो मिनट का ठहराव, समय बढ़ाने की मांग

देश के कई क्षेत्रों से आने वाली ट्रेन का नवरात्रा मेले के दौरान देशनोक में मात्र दो मिनट का ठहराव, समय बढ़ाने की मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नवरात्रा के दौरान बीकानेर के देशनोक में हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए मेला खत्म होने तक ये ट्रेन दो मिनट तक रुकेगी। वृद्ध भक्तों के लिए महज दो मिनट ट्रेन रोकने से भगदड़ जैसे हालात हो जाते हैं। ऐसे में स्थानीय लोग कम से कम पांच मिनट तक ट्रेन रोकने की डिमांड कर रहे हैं। रेलवे के अनुसार लंबी दूरी की कई ट्रेन देशनोक पर ठहराव करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 19225 भगत की कोठी-जम्मूतवी 15 से 24 अक्टूबर तक देशनोक स्टेशन पर 10:48 बजे आएगी और 10:50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक देशनोक स्टेशन पर 04:05 बजे आएगी और 04:07 बजे प्रस्थान करेगी। बीकानेर से जोधपुर की ओर जाने और आने वाली सभी रेल गाडिय़ां देशनोक से होकर ही आती है। इनमें कुछ गाडिय़ों का ठहराव देशनोक में शुरू किया गया है। स्थानीय लोगों की डिमांड है कि ठहराव की अवधि बढ़ाई जाये। मंदिर में दर्शन करने के लिए अधिक उम्र के लोग आते हैं। वृद्ध लोग दो मिनट में न तो उतर पाते हैं और न चढ़ पाते हैं। ऐसे में कम से कम पांच से दस मिनट का समय होना चाहिए।

Join Whatsapp 26