
खेत में सो रही युवती को गाड़ी में डाल ले गए, बारी-बारी किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज बीकानेर। खेत में सो रही युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला हदां पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में युवती ने दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। अनुसार पीडि़ता युवती ने रिपोर्ट में बताया कि 29 सितंबर की रात को वह ढाणी में सो रही थी। इस दौरान चरकड़ा निवासी मदन लाल मेघवाल तथा नरपाल मेघवाल ने नींद के दौरान पीडि़ता से अश्लील हरकतें की। इसके बाद पीडि़ता को गाड़ी में डालकर जोधपुर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी में बारी-बारी पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने दिए गए परिवाद में बताया कि आरोपियों ने सप्ताहभर तक जोधपुर में बंधक बनाकर बारी-बारी कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसा इस मामले से पहले युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी।


