
लूणकरणसर में दिन दहाडे दुकानदार के गले से ₹10000 चोरी हुए।





खुलासा न्यूज़ संवादाता लोकेश बोहरा ।लूनकरनसर कस्बे में एक बहुत ही शातिर चोर गिरोह शक्रिय है आज अशोक चौपड़ा की दुकान से आज 10 हजार रुपये उनके सामने गला खोलकर आराम से निकाल कर ले गये ।उन चोरो ने बड़ी ही चालाकी से चोरी करते है । दुकान में मालिक के अकेले होने का इंतजार करते हैं और अकेले मालिक होने पर ही घूसते हैं।
दुकानदार को खूश्बुदार सुगन्ध से मोहित कर लेते हैं और दुकानदार को कुछ पता ही नही चलता कि हो रहा है यह सारा वाकया केमरे में कैद हो गया तभी पता चला कि कितनी चतुराई से वो चोरी करते हैं। इस घटना का पता चलने पर दुकानदार ने जाकर लूणकरणसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। और पुलिस वालों से कहा कि उनकी भाषा से हरियाणा के लगते हैं।


