शहर में बाइक चोरों की बल्ले बल्ले, एक ही दिन इतनी बाइकें हुई पार, पुलिस की गश्त पर लगा सवालिया निशान

शहर में बाइक चोरों की बल्ले बल्ले, एक ही दिन इतनी बाइकें हुई पार, पुलिस की गश्त पर लगा सवालिया निशान

बीकानेर। बीकानेर शहर में चोरों का आतंक जारी है। जो आये दिन दुपहिया वाहन व बंद मकानों को निशाना बनाकर अपना हाथ साफ कर निकल रहे है। बाइक चोरी का ग्राफ तो इस प्रकार बढ़ रहा है कि मानो यह अब आम हो गया है। पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए चोर आसानी से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम लगातार दे रहे है, जिससे आम-आदमी को बड़ा नुकसान हो रहा है। आज भी बाइक चोरी के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार मामले सामने आए है।जिनमें पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां तेलीवाड़ा क्षेत्र में मदार चौक निवासी परिवादी तौसिफ पुत्र अमीर हसन ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है। उसने बताया है कि 8 अक्टूबर को रात करीब 10:45 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी लेकिन सुबह उठकर करीब सात बजे देखा तो मोटरसाइकिल नहीं थी। आसपास पड़ौस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति बाइक को चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं, शेखों का मोहल्ला निवासी रमजान शेख पुत्र चवजीर खान ने मुक्ता प्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि 10 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे के बीच में उसकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चोरी कर ले गया।
इसी तरह बाइक चोरी का तीसरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है। जहां वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी परिवादी कमल कांत रांकावत ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल 10 अक्टूबर को करीब साढ़े आठ बजे वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ के सामने खड़ी की थी, जब 10:30 बजे देखा तो बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं बाइक चोरी का चौथा मामला व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। इसं संबंध में स्वर्ण जयंती योजना निवासी महीपाल बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल 9 अक्टूबर को स्वर्ण जयंती योजना में स्थित अपने क्वार्टर के आगे खड़ी की थी, जहां से कोई अज्ञात चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp 26