
भाजपा बाकी सीटों पर फिर चौका सकती है, कई टिकटों को काट सकती है






जयपुर। भाजपा राजधानी जयपुर क्षेत्र की सभी 19 सीटों पर एक खास रणनीति के तहत टिकट बांटने वाली है। भाजपा ने जयपुर शहर की 8 सीटों पर साल 2018 में जिन नेताओं को टिकट दिया था, उनमें से ज्यादातर के टिकट कटेंगे।
दूसरी ओर जयपुर ग्रामीण की 11 में से 7- 8 सीटों पर भी पिछली बार के टिकटों को बदला जा सकता है। केवल 3-4 टिकट ही होंगे जो इस बार भी रिपीट होंगे।सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ऐसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विशेष रिपोट्र्स, फीडबैक और अनुशंषा के आधार पर करने का निर्णय किया है।भाजपा ने सोमवार को जारी 41 सीटों की पहली सूची से इसका संकेत भी दे दिया है


