
हॉस्पिटल के सामने लेनदेन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, सदर थाना पुलिस मौके पर






हॉस्पिटल के सामने लेनदेन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, सदर थाना पुलिस मौके पर
श्रीगंगानगर। लेनदेन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शहर के सरकारी हॉस्पिटल के सामने की तरफ हुई। युवक अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिचित की तबीयत पता करने के लिए सुबह करीब चार बजे घर से निकला था। वह अस्पताल से थोड़ी ही दूरी पर था। इसी दौरान दो-तीन युवकों ने पहले उससे लाठी डंडों से मारपीट की और फिर उस पर दो फायर कर गंभीर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक विवेक शर्मा (33) पुत्र हंसराज शहर के जवाहर नगर इलाके का रहने वाला है। वह शहर में आनन्द विहार कॉलोनी के गेट के सामने की तरफ बिल्डिंग मैटीरियल का बिजनेस करता था। उसके पिता हंसराज ने बताया कि उनका बिल्डिंग मैटेरियल का पुराना बिजनेस है। करीब आठ-दस साल पहले इंदिरा चौक इलाके के कुछ लोगों ने उससे साढ़े तीन-चार लाख रुपए का सामान उधार लिया था। इस उधारी को चुकाने के लिए वह लगातार तकाजा कर रहा था। इसे देखते हुएआरोपियों ने उधार चुकाने की बजाय इंदिरा चौक इलाके के ही कुछ युवकों को युवक को धमकाने और हत्या करने के लिए रुपए दे दिए। घटना हॉस्पिटल के सामने की तरफ हुई। यहां से पुलिस चौकी महज सौ से डेढ़ सौ मीटर दूुर ही है। ऐसे में व्यस्त इलाके में अल सुबह वारदात होना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। युवक के पिता का कहना था कि जैसे हालात में हत्या हुई है। वर्तमान समय में कोई सुरक्षित नहीं है।


