Gold Silver

मावा व्यापारी-मैरिज पैलेस पर आयकर सर्वे की कार्यवाही

बीकानेर। बीकानेर आयकर विभाग ने गजनेर रोड स्थित मावा व्यापारी व नोखा रोड स्थित एक मैरिज पैलेस पर सर्वे की कार्यवाही की। इन दोनों व्यापारियों-प्रतिष्ठानों ने ना तो पिछले वर्ष की आयकर विवरणी दाखिल की थी ना ही चालू वर्ष में कोई अग्रिम कर जमा करवाया गया था। जिसके चलते दोनों पर कार्यवाही की गई है। आयकर अधिकारी पी के पारीक व आर पी चौधरी के नेतृत्व में आयकर की दो टीमें नकली ग्राहक बनकर इन प्रतिष्ठानों पर पहुंचे तथा इन प्रतिष्ठानों के चालू हालत में होने संबंधी प्रारंभिक जानकारी लेने के पश्चात अपनी पहचान प्रदर्शित करके आयकर की कार्यवाही प्रारंभ की। मावा व्यापारी ने रूपये 60 लाख की अघोषित आय की घोषणा की है तथा मैरिज पैलेस की भागीदारों ने रूपये 49 लाख की अघोषित आय की घोषणा की है। आयकर विभाग ने 15 मार्च तक अग्रिम कर जमा करवाने की अंतिम तिथि रखी है।

Join Whatsapp 26