
सीएम के OSD की राहत बरकरार, गिरफ्तारी पर रहेगी रोक





खुलासा न्यूज नेटवर्क। फोन टैपिंग मामले में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की राहत बरकरार है। आज दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार रखते हुए सुनवाई 18 अक्टूबर तक टाल दी हैं। सुनवाई के दौरान लोकेश शर्मा की ओऱ से पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस के तमाम आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि मामले में 8 महीने बाद मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन दिल्ली पुलिस ने देरी से मुकदमा दर्ज होने का कोई कारण नहीं बताया। दरअसल, यह पूरा मामला साल 2020 के राजस्थान के सियासी सकंट से जुड़ा हुआ है। उस समय लोकेश शर्मा ने मीडिया को एक ऑडियो क्लिप जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सरकार को गिराने के लिए गजेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति, एक विधायक व एक दलाल की बातचीत इस ऑडियो क्लिप में हैं।


