इस भाजपा प्रत्याशी सांसद पर जानलेवा हमला, काफिले को रोका

इस भाजपा प्रत्याशी सांसद पर जानलेवा हमला, काफिले को रोका

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद बवाल मचा हुआ है। प्रत्याशी चयन को लेकर कई जगहों से विरोध के स्वर उठते दिख रहे हैं। खासतौर से सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए उतारना पार्टी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है। मंगलवार को जहां जयपुर की झोटवाड़ा सीट पर जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के विरोध में कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय का घेराव किया, तो वहींआज बुधवार को इसी तरह का विरोध सांचौर में हुआ।सांसद देव जी पटेल का ज़बरदस्त विरोध
दरअसल, सांचौर विधानसभा सीट से भाजपा ने क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल को टिकट थमाया है, जिसके बाद वंचित टिकट दावेदारों और उनके समर्थकों में आक्रोश है। इस आक्रोश की बानगी आज तब नजऱ आई जब सांसददेवजी पटेल के काफिले को कुछ कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बीच रास्ते में रोक दिया। काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जताया गया। वहीं काफिले के वाहनों पर पथराव किया गया जिससे दो से तीन वाहन क्षतिग्रस्त होनासामने आया है।बताया जा रहा है कि इस उग्र प्रदर्शन से घिरे सांसद देवजी पटेल ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और वहां से रवाना हुए। फिलहाल सांचौर पुलिस इस पूरे मामले की जान पड़ताल में जुटी है। सांसद को काले झंडे किसने दिखाए औरपथराव करने वाले कौन थे ये तफ्तीश के बाद सामने आएगा।जानकारी के अनुसार सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल पर जानलेवा हमला उस वक्त हुआ जब वे सुबह पथमेड़ा से दर्शन कर लौट रहे थे। बीच रास्ते में बड़सम में कुछ लोगों का समूह उनके काफिले के सामने आ गया। इनमेंसे कुछ ने हाथों में सांसद विरोधी तख्तियां थामी हुईं थीं, तो कुछ ने काले झंडे रखे हुए थे।
उग्र प्रदर्शनकारियों ने सांसद के वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और आगे जाने नहीं दिया। इस दौरान सांसद विरोधी जमकर नारेबाजी हुई। सांसद को बहुत मुश्किल से जान बचाकर वहां से जाना पड़ा। इसके बाद सांसद ने इस पूरेघटनाक्रम की शिकायत सांचोर पुलिस से की।
जानें कौन हैं सांसद देव जी पटेल–
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा सांसद
वर्ष 2009 में जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से पहली बार जीते सांसद चुनाव
वर्ष 2014 में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री व जालोर से 3 बार सांसद रहे बूटा सिंह को दी शिकस्त
वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर बनाई सांसद बनने की हैट्रिक
जन्म 25 सितम्बर 1976 जाजूसन, सांचौर में हुआ

Join Whatsapp 26