Gold Silver

आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में बीठनोक विद्यालय के शगन सरस्वती ने रोमन रिंग्स पर कांस्य पदक जीता

आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में बीठनोक विद्यालय के शगन सरस्वती ने रोमन रिंग्स पर कांस्य पदक जीता
खुलासा न्यूज़ बीकानेर । 67वीं विद्यालय जिला स्तरीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता 02/10/2023 से 08/10/2023 तक संयोजक विद्यालय रा.उ.मा.वि. कुई इन्दा बालेसर जोधपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमे आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स में 19 वर्ष छात्र वर्ग में शगन सरस्वती ने रोमन रिंग्स में कांस्य पदक जीतकर बीठनोक विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। बीठनोक विद्यालय के संस्था प्रधान श्रीमति जमुना देवी पड़िहार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स में शगन सरस्वती ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता तथा शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार नायक, व सरपंच प्रतिनिधित्व श्रीमान आसू सिंह जी तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने शगन सरस्वती के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

Join Whatsapp 26