Gold Silver

टिकट को लेकर क्या बोले भाजपा नेता महावीर रांका, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा से भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार माने जा रहे भाजपा नेता महावीर रांका ने खुलासा न्यूज पोर्टल के खास प्रोग्राम में कहा कि टिकट के लिए दावेदारी करना सबका अधिकार है और इसी अधिकार के साथ उन्होंने भी दावेदारी जताई है। टिकट देने का फैसला पार्टी और पार्टी के आलाकामन करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं, किसी को भी पार्टी टिकट देगी तो तन-मन और धन से उसके साथ चुनाव जीताने में लगेंगे। बातचीत में महावीर रांका ने बीकानेर पूर्व व पश्चिम की कई समस्याओं को बताया और कहा कि पांच साल में कांग्रेस सरकार ने केवल दावे किये और एक भी दावे को जमीन स्तर पर लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है और जनता को साथ देगी तो वे सभी काम करूंगा जो आज तक नहीं हुए।

Join Whatsapp 26