
पिस्तौल और कारतूस सहित चार गिरफ्तार, इनमें एक नाबालिग शामिल, चार अलग-अलग जगह घूम रहे थे आरोपी





खुलास न्यूज बीकानेर। विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई। जिसको लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। श्रीगंगानगर जिले में धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को तीन पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इन चारों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार आधी रात के बाद की। कार्रवाई शहर की सदर थाना पुलिस और मटीलीराठान पुलिस ने की। सदर पुलिस ने शहर के पालिका बाजार से गांव सत्रह एमएल पठानवाला के शेरसिंह उर्फ शेरू पुत्र मंगतराम से बारह बोर की पिस्तौल की बरामद की। वहीं इसी कॉलोनी में एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव 22 एमएल निवासी वकीलसिंह पुत्र मंगलाराम नायक से अवैध 15 बोर देशी पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद किया। इसी क्रम में पुलिस टीम ने नेतेवाला बाईपास के पास एक कार्रवाई कर सदर थाना क्षेत्र के भट्टा कॉलोनी निवासी गगनदीप पुत्र गंगाराम बाजीगर को गिरफ्तार किया। उसके पास बारह बोर का देशी पिस्तौल मिला। इसी तरह मटीलीराठान थाना पुलिस ने एक नाबालिग को सत्रह जैड के पास तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ की जा रही है।


