
विनायक इंटरप्राईजेज पर उपलब्ध है सेल में मिलेगा ये सामान





बीकानेर। त्यौहारी सीजन के चलते शहर के विनायक इंटरप्राईजेज माल गोदाम रोड भारत गैस गोदाम बोथरा कॉम्लेक्स रोड में एयरकडीशनर व इलेक्ट्रनिक सामान आदि उपलब्ध करवाये जा रहे है। साथ ही विनायक इंटरप्राईजेज के प्रबंधक अंशुल पारीक ने बताया कि हमारे यह पर त्यौहारी सीजन पर सेल भी उपलब्ध है।


