सोने-चांदी के दामों में आई कमी तो होने लगी खरीदारी

सोने-चांदी के दामों में आई कमी तो होने लगी खरीदारी

जयपुर। अब बाजार में नवरात्र व दीपावली का रंग दिखाई देने लगा है। आने वाले से नवरात्र प्रारंभ हो जाएगी। दीपावली और इसके आसपास पडऩे वाले कुछ शुभ मुहूर्तों में लोग अपनी समर्थता अनुसार सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदी करते हैं। इन दिनों में सोने-चांदी के दामों में बैक गियर लगने की बात कही जा रही है, अर्थात् इनके दामों में कमी आने से ग्राहक अभी से अपनी पसंद और जरूरत अनुसार जेवरों की खरीदी करने लगे हैं। पितृपक्ष में भी कुछ योग बन रहे हैं जिसमें लोग खरीदी कर सकते हैं।
सुनार चेतन सोनी ने बताया कि वर्तमान में चांदी के दाम लगभग 70 हजार प्रति किग्रा के आसपास चल रहे है, जबकि पिछले माह सितंबर में चांदी 75 हजार प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गई थी। शहर के कुछ आभूषण विक्रेताओं ने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग चांदी से बने आभूषणों की ज्यादा खरीदी करते हैं। हर व्यक्ति कुछ न कुछ चांदी के जेवर जरूर धारण करते हैं, इस बार चांदी के दाम गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र के ग्राहकों द्वारा जेवरों की अधिक खरीदी की उम्मीद सोने-चांदी के व्यापारियों को है। चेतन सोनी के अनुसार नवरात्र के बाद आने वाले करवाचौथ पर चांदी की पायल, बिछिया तथा धनतेरस पर चांदी के सिक्के, श्रीगणेश, लक्ष्मीजी की मूर्तियां सहित बर्तनो की विशेष रूप से डिमांड रहती हैं।

Join Whatsapp 26