आचार संहिता के बाद भाजपा की पहली सूची जारी, बीकानेर में चौंकाने वाले नाम आए सामने

आचार संहिता के बाद भाजपा की पहली सूची जारी, बीकानेर में चौंकाने वाले नाम आए सामने

-पत्रकार कुशाल सिंह मेड़तिया की खास रिपोर्ट

बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में जहां बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट पर ही प्रत्याशी की घोषणा हो सकी है। जबकि माना यह जा रहा था इस सीट की बजाय अन्य सीटों पर पहली सूची में नामों की घोषणा हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी का नाम पहली लिस्ट में तय माना जा रहा था और नोखा से बिहारी बिश्नोई का नाम भी तय माना जा रहा था। लेकिन दोनों ही नाम पहली लिस्ट में नहीं आए। बात करें पूर्व विधानसभा की तो यहां पर तीन से चार दावेदार है। कहीं ना कहीं इन दावेदारों ने चुनाव समिति को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है की विधायक सिद्धि के नाम पर पुनः विचार किया जाए। कहीं ना कहीं चाहे बात करें सुरेंद्र सिंह शेखावत, महावीर रांका या दिलीप पुरी की तो इन तीनों ही नेताओं ने चुनाव कमेटी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब अगर बात लूणकरणसर विधानसभा की की जाए तो यहां पर सुमित गोदारा का नाम भी पहली लिस्ट में तय माना जा रहा था, लेकिन अपने ही पार्टी के लोगों और क्षेत्र के लोगों में भी विरोध एक बड़ा कारण रहा की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। अब अगर उनका टिकट कटता है तो भाजपा महेश मुंड या अजय काजला को टिकट दे सकती है। अब बात नोखा विधानसभा की की जाए तो यहां से सिर्फ सिंगल दावेदार हैं बिहारी बिश्नोई। उनका नाम ना आना जरूर चौंकाने वाला है क्योंकि भाजपा से वह एक सिंगल दावेदार है और उनके मुकाबले कोई अन्य दावेदार भी नहीं है जो भाजपा को वहां से जीत दिला सके। बिश्नोई एक ऐसे नेता हैं जो सरल स्वभाव के हैं हार जीत का आकलन करवाना थोड़ा इस बार नोखा विधानसभा से मुश्किल होगा क्योंकि मुकाबला त्रिकोणीय है।

Join Whatsapp 26