
लूणकरणसर तहसील के खारी गांव में स्कूल में तालाबंदी सरपंच के नेतृत्व में






खुलासा न्यूज़ । लूणकरणसर लोकेश बोहर।बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के खारी गांव में स्कूल में तालाबंदी। सरपंच श्रवण मुड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने की विद्यालय की तालाबंदी। विद्यालय के आगे धरना लगा कर बैठे सरपंच के साथ ग्रामीण और स्कूल के बच्चे। उन्होंने बताया कि स्कूल सीनियर सेकेंडरी है पर व्याख्याता हिंदी राजनीति और भूगोल के कमी के कारण छात्रों को हो रही है पढ़ाई में परेशानी।वरिष्ठ अध्यापक गणित विज्ञान संस्कृत अध्यापकों की कमी।उप प्राचार्य और सहायक कर्मचारी की कमी। अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे वहां पर।


